सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 के संकट में गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आई। उन्होंने कहा कि यह योजना उस समय आरंभ की गई जब 24 मार्च 2020 को देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। समाज को कोई एक व्यक्ति भी भूखा न सोए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी उद्देश्य से 26 मार्च 2020 को देश के 80 करोड़ लोगों को अन्न की सुरक्षा प्रदान करने के लिये योजना की शुरूआत की। गोविंद सिंह ठाकुर ने यह बात अटल सदन कुल्लू में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ केन्द्रीय खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयुष गोयल तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण डिजिटल स्क्रीन माध्यम से देखने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कही। कार्यक्रम देखने के लिए जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में दो-दो डिजिटल एलईडी स्क्रीनें स्थापित की गई थी और हजारों लोगों ने कार्यक्रम को देखा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में कुल 1.15 लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें किसी न किसी योजना के माध्यम से सस्ती दरों पर उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से राशन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिला में 1.85 हजार से अधिक लाभार्थियों को 11 हजार मीट्रिक टन मुफ्त राशन प्रदान किया गया है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से जिला की हजारों महिलाओं के घरों में धूंए से निजात मिली। उन्होंने कहा कि जिला में कोई एक परिवार ऐसा नहीं है जिसके घर में गैस का कनैक्शन न हो। गैस के उपयोग से जहां महिलाओं को अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात मिली वहीं जंगलों पर दबाव भी कम हुआ और पर्यावरण को सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की महिलाओं को कोरोना काल में मुफ्त रिफिल प्रदान किए गए जिससे उनके लिए एक बड़ी राहत मिली। इसके उपरांत, शिक्षा मंत्री ने प्रतीकात्मक तौर पर 80 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन किटें वितरित कीं और साथ ही 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए। एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर, नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, भारतीय खाद्य निगम के सदस्य अमित सूद, योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बोद्ध, कुल्लू महिला भाजपा की अध्यक्ष मनीषा सूद, महासचिव अनिता शर्मा, सचिव तरूण बिमल, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक शिव राम व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
2021-09-25