सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखा होती है मगर जो क्षेत्र इस सुबिधा से अभी तक वंचित हैं उनका जीवन यापन कितना कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। कुछ ऐसी ही दास्तां है आनी खण्ड के अंतर्गत दुर्गम गांव गाड़ की। इस गांव को सड़क सुबिधा से जोड़ने के लिए हालांकि सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 8 किमी लम्बी पूनन से गाड़ वाया पनखड़ सड़क निर्माणाधीन है जिसका अधिकतर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है मगर शेष कार्य सम्बन्धित ठेकेदार की लेट लतीफी के कारण अधर मे लटका हुआ है।गांव से सम्बन्ध रखने बाले नमो संघ के प्रदेश सचिव हीरालाल डायमण्ड ने बताया कि पुनन से गाड़ सड़क को अभी तक लोकार्पित न किये जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बिशेषतौर पर इन दिनों सेब सीजन के चलते लोगों को अपनी नकदी फसल सेब को मंडियों तक पहुंचाने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हीरा लाल डायमण्ड ने कहा कि सड़क यदि समय रहते लोकार्पित हो जाती तो ग्रामीणों को इन दिनों समस्या से दो चार नहीं होना पड़ता। उन्होंने कहा कि लोगों ने स्थानीय बिधायक व जनप्रतिनिधियों से इस सड़क को लोकार्पित करने की मांग उठाई मगर लोगों की यह फ़रियाद अभी तक अनसुनी ही है जिससे जनता सेब सीजन में भी परेशानी झेलने को विवश है। ग्रामीणों ने सरकार से सड़क को जल्द लोकार्पित करने की मांग उठाई है।
2021-09-25