सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। नई पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लॉक बरोट की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण धीमान, उपाध्यक्ष जिला मंडी पवन कुमार तथा महासंघ के जिला कार्यकर्ता अजय कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। नई कार्यकारिणी में नव नियुक्त सचिव सुशील कुमार ने बताया कि इस नवगठित कार्यकारिणी में प्रधान पद की कमान वीरभद्र सिंह सौंपी गई वहीँ उपप्रधान पद पर सचिन, सुरेश कुमार तथा राकेश कुमार को चुना गया जबकि इंद्र सिंह को महसचिव, सुशील कुमार को सचिव, मनीष कुमार तथा खेम सिंह को कोषाध्यक्ष तथा रामकृष्ण को प्रबंधक, प्यार चंद, दसौरी राम तथा जयलाल को मुख्य सलाहकार, आईटी सेल का प्रभारी जयसिंह, सहप्रबंधक इंद्र देव, संगठन सचिव पूर्ण चंद, दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया तथा महिला विंग में चम्पा देवी को प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए काली देवी, महासचिव वीना कुमारी को सर्वसम्मति से चुना गया। सचिव सुशील कुमार ने बताया कि महासंघ का यह पुनर्गठन शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
2021-09-26