सुरभि न्यूज़ कुल्लू । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची-2022 का विशेष पुनरनिरीक्षण पहली जनवरी 2022 को अहर्ता तिथि के आधार पर किया जाना है। इसके लिए पात्र मतदाताओं से दावे अथवा आप्पतियां एक नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 के बीच प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छूटे हुए पात्र मतदाताओं का नाम सूचियों में दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में आयोजित बैठक में भी निर्देश जारी किए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू, हरीपुर, सैंज, बंजार, आनी व निरमण्ड के प्राचार्यों तथा राजकीय पॉलीटैक्निक कॉलेज सेऊबाग के प्राचार्य के अलावा आईटीआई पतलीकूहल, कुल्लू, शमशी, सैंज के प्रधानाचार्यों से ऐसे पात्र मतदाताओं की सूची संबंधित एसडीएम को उपलब्ध करवाने को कहा है जो 1.1.2022 को 18 साल की आयु पूरी कर चुकेे हों और जिनका फोटो पहचान पत्र नहीं बना हो। उन्होंने कहा कि सूची समय पर उपलब्ध करवाना संस्थान के मुखिया की निजी तौर पर जिम्मेवारी है।
2021-09-29