सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश में वेरोजगारी का ये आलम हो गया है कि किसी भी विभाग में कुछ पदों को भरने के लिए हजारों आवेदन आ रहे हैं किंतु प्रदेश सरकार चयन प्रक्रिया में भी हिमाचली वेरोजगार युवाओं की उपेक्षा कर उनके हितों व ह्कों पे कुठाराघात कर रही है। प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने सरकार के ऐसे निर्णयों की कड़ी आलोचना करते हुऐ कहा है कि पहले हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी में स्ंघ से जुड़े लोगों की नियुक्तियां की गयी,हिमाचल सचिवालय में भी वाहरी लोगों को नौकरियां वांटी और गत दिनों नियम के तहत डिस्ट्रिक्ट काडर होने के वाबजूद शास्त्री अध्यापकों की भर्ती में कुल्लू जिला के संस्कृत अध्यापकों की उपेक्षा कर अन्य जिलों को तवज्जो दी गयी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नियमों के विरुद्ध चलने बाले व अपने अनुरुप फैसलों को बदलने के लिए सदा तत्पर रहते हैं। लगता है कि वे सरकार नहीं बल्कि संगठन को चला रहे हैं। इसी भ्रम में वे जनता की जरूरतो ऐब्ं प्राथमिकताओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। अपने संगठन को मजबुत करने हेतु वे हमारे वेरोजगार युवाओं के हितों की वलि दे रहे हैं, जो काँग्रेस कभी वरदाश्त नहीं करेगी। विजली विभाग में जे ई की 23 पोस्टों में 16 पोस्टों पर वाहरी राज्यों के आवेद्कों को नियुक्ति देना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं। प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुऐ हिमाचली युवाओं को न्याय दिलवाने हेतु विगुल बजा दिया है जिसमें पहले सभी जिलों में पार्टी ज्ञापन सौंपेगी और तत्पश्चात आँदोलन की रणनीति संज्ञान अपना कर सरकार को गलत निर्णय बदलने पर विबश करेगी। इंदु पटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को लोकतंत्र की मर्यादाओं में कार्य करने का सवक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ही सिखाएंगे। प्रदेश में दस लाख से भी ज्यादा युवा वेरोजगारी का दंश झेल रहे।
2021-09-29