गांधी जयंती के उपलक्ष्य में तीन अक्तूबर को बरोट में बालीवॉल प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। बरोट पंचायत के अन्तर्गत आने वाले युवक मंडल बरोट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में तीन अक्तूबर को ठंडी गोलाई नामक स्थान पर बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय व दूरदराज के समस्त बालीवॉल के इच्छुक खिलाडियों से इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाने सभी खिलाड़ियों को अवगत करवाना चाह कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 800 सौ रूपए की फीस जमा करनी होगी और सभी टीमों की एंट्री फीस 2 अक्तूबर तक ही ली जाएगी। प्रतियिगिता आरम्भ हों से पहले एंट्री फीस पूरी ही ली जाएगी। उन्होंने खिलाडियों को यह भी बताना चाह कि यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे आरम्भ कर दी जाएगी। इस बालीवॉल प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को एक ट्रोफी के साथ 11000 रूपए तथा उपविजेता टीम को 7100 सौ रूपए की धनराशि नगद प्रदान की जाएगी। युवक मंडल बरोट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी मोवाइल नंबर 80971 -11085 , 85809-01466  तथा 82192-23266 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *