Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। मंडी लोकसभा उपचुनाव में आनी विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग और कोरोना मरीज मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। एआरओ(निर्वाचन)/एसडीएम आनी कुलदीप पटयाल का कहना है कि उक्त मतदाता 6 अक्तूबर तक संबंधित बीएलओ से संपर्क कर पोस्टल बैलेट का प्रयोग कर मतदान कर सकते हैं। इसके पश्चात इस माध्यम का प्रयोग उक्त मतदाता नहीं कर पाएंगे। दिव्यांगों को इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र और कोरोना मरीजों को अस्पताल की पर्ची दिखानी होगी। एआरओ कुलदीप पटयाल का कहना है कि आगामी लोकसभा उपचुनावों में सभी मतदाता मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाएं।