Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। निरमंड में नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ एनपीएस खण्ड निरमण्ड की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से कुलदीप राजपूत को अध्यक्ष. पदम शास्त्री को महासचिव. भगत आज़ाद को कोषाध्यक्ष व तरुण शर्मा को खण्ड 17 सैल प्रमुख चयनित किया गया । कार्यकारिणी के चुनाव में आनी न्यू पैशन स्कीम कर्मचारी के अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर व शांतिस्वरूप भारती. जिला सलाहकार पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहें। गौरतलब है कि यह कार्यकारिणी अगामी तीन वर्षों के लिए चयनित की गई है ।जो नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाएगी। चुनाव में पूर्व खण्ड अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व महासचिव मोहर सिंह बीटटू. पशुपालन विभाग से कुलदीप वर्मा,डोलाराम शिक्षा विभाग से महेन्द्र, मदन, नवीन शर्मा तथा पवन आदि मौजूद रहे।