सुरभि न्यूज़ कुल्लू। डिग्री कॉलेज के समीप कुल्लू शहर के स्वागत गेट के सामने सोनु का रेस्तरां हैण्गआउट युवाओं की पसंद के व्यंजन परोस रहा है। हैण्गआउट का विधिवत शुभारम्भ आज डीपीआरओ प्रेम ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हैण्डआउट का मैन्यू युवाओं को लुभाने वाला है और इस रेस्तरां में विशुद्ध शाकाहारी व्यंजन बनाए जा रहे हैं। पीजा, बर्गर, मोमो के अलावा लगभग 150 व्यंजन मांग पर तत्काल तैयार किए जाते हैं। उन्होंने खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ-साथ स्वच्छता तथा कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी रेस्तरां मालिक व कर्मियों से आग्रह किया। रेस्तरां संचालक सोनु ने कहा कि रेस्तरां खोलने से पूर्व उन्होंने अनेक बड़े होटलों व रेस्तरां में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने की विधि हासिल की है और उन्हें अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाने का खासा अनुभव है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह रेस्तरां युवाओं के साथ बच्चों व अभिभावकों के लिए भी पंसदीदा स्थल बनेगा। रेस्तरां में बर्थ-डे पार्टी अथवा अन्य प्रकार के सैलिब्रेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है।
2021-10-07