सुरभि न्यूज़ आनी। यूथ गेम्स ऑफ इंडिया द्वारा गोआ में आयोजित सेकिंड चैंपिनयनशिप में हिमाचल टीम के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया।हिमाचल टीम के खेल कोच एवं यूथ गेम्स ऑफ हिमाचल के प्रदेश महासचिव प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यूथ गेम्स ऑफ इंडिया द्वारा गोआ में आयोजित सेकिंड ऑल इंडिया चैंपिनयनशिप में हिमाचल से 327 बॉयज व 90 गल्स ने भाग लिया।प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के फाईनल में सीनियर बॉयज कबड्डी का मैच कर्नाटका व हिमाचल टीम के मध्य खेला गया.जिसमें कर्नाटका टीम ने बाजी मारकर गोल्ड मेडल जीता.जबकि रनर अप टीम हिमाचल की सिल्वर मेडल से सन्तोष करना पड़ा।इसी प्रकार अंडर -19 बॉयज कबड्डी में हिमाचल टीम ने स्वर्ण और बेस्ट बंगाल ने सिल्वर मेडल झटका।वहीं अंडर 17 कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा प्रथम व हिमाचल द्वितीय रहा।कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि अंडर 19 गल्ज कबड्डी का फाइनल मैच तमिलनाडु व हिमाचल के मध्य खेला गया. जिसमें हिमाचल टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता के साथ गोल्ड मैडल जीता।वहीं क्रिकेट सीनियर बॉयज प्रतियोगिता में भी हिमाचल टीम विजेता रही।जबकि चैस अंडर -17 का अंतिम मुकाबला हिमाचल व आंध्रप्रदेश और अंडर 19 का मुकाबला हिमाचल व तमिलनाडु के मध्य हुआ.जिसमें हिमाचल उपविजेता रहा। हिमाचल टीम के खेल कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि एथलेटिक्स बॉयज में राजस्थान और गल्ज में तमिलनाडु ने बाजी मारी।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का ओवरऑल प्रदर्शन बेहतर रहा है और प्रतियोगिता में हिमाचल से कई खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय चैंपिनयनशिप के लिए चयनित हुए हैं।
2021-10-08