सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम” स्वीप” के तहत मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन खंड भरमौर तथा पांगी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड के राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को एक जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे सभी उपमंडल पांगी के अलग- अलग हिस्सों से आते है तथा वे खुद के साथ अपने आस पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करें और 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान हमारे लोकतान्त्रिक देश का एक बहुत जरूरी हिस्सा है और यह हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और मतदान में अपना योगदान दे। कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान के महत्त्व के प्रति अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेचूनाला में भी विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इसी तरह ही स्वीप कार्यक्रम के तहत उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत खणी में भी ग्रामीणों को मतदान जागरूकता के साथ ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने और उसका सत्यापन करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
2021-10-08