सुरभि न्यूज़ आनी। एसएफआई लोकल कमेटी रामपुर द्वारा शुक्रवार को 5वां सम्मेलन आयोजित किया । जिसमें जिला सचिव बंटी ठाकुर उपस्थित रहे ।इस सम्मेलन में 17 लोगों की कमेटी का गठन किया गया और साथ ही 6 लोगों का सचिवालय चुना गया। योगेंद्र को सचिव और साहिल राणा को अध्यक्ष चुना गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई भूतपूर्व रामपुर कॉलेज एससीए अध्यक्ष व वर्तमान में चायल वार्ड जिला परिषद पूर्ण ठाकुर ने किया। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार काम कर रही है जिनकी नीतियां शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की है । इसका जीता जागता उदाहरण मोदी सरकार के द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है । जिसके जरिए पूरे देश के सरकारी शिक्षण संस्थानों को सोची समझी साजिश के जरिए कारपोरेट के हाथों देने की है । बंटी ठाकुर ने कहा कि आज सरकारी शिक्षा को बचाने के लिए लड़ना होगा। सभी छात्रों को मोदी सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाने की जरूरत है । जिला सचिव बंटी ने कहा कि आनी राजकीय महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओ के अभाव के चलते छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है । आज देश के अंदर लगातार शिक्षण संस्थानों को बंद किया जा रहा है जिससे बच्चो की समग्र विकास नही हो रही है। बंटी ने कहा कि अगर आने वाले समय में जल्द से जल्द सभी शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए तो देश के अंदर छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन होंगे. जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष साहिल राणा ने कहा कि आज उन्हे मिलकर इस सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। नव निर्वाचित सचिव योगेंद्र ने कहा की छात्रों को कालेज की समस्याओं की लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
2021-10-08