सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। अब चौहार तथा छोटाभंगाल घाटी के बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं को मोबाइल सिग्नल की असुविधा से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि इन दोनों घाटियों में प्रतिवर्ष ही पर्यटकों की आवाजाही और बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं सहित घाटियों के समस्त लोगों को सिग्नल की समस्या को देखते हुए राज्य स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत सरकार निगम लिमिडेट ने घाटियों में निबधि दूरसंचार उपलब्ध करवाने के लिए वैक्लपिक व्यवस्था करने के साथ-साथ ही घाटियों को माईक्रोवेव लिंक से भी जोड़ दिया गया है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक डीएन कात्यान ने बताया कि अब घाटीवासियों को मोबाइल की वायस और डाटा की सेवा बिना किसी भी असुविधा के ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल सेवा को बीएसएनएल के फाइबर मीडिया और माइक्रोवेव की डब्बल क्नेक्टिविटी मिलने से अब घाटियों में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को क्नेक्टिविटी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिसके चलते अब चौहार घाटी सहित छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी, कोठी कोहड़ तथा मुल्थान आई स्थानों पर बीएसएनएल की बेहतर सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगा। महा प्रबंधक डीएन कात्यान ने बताया कि इस कार्य को क्रियान्वित करने के लिए जोगिन्द्र नगर मंडल के अधिकारी और उनकी अहम भूमिका रही है।
2021-10-11