सुरभि न्यूज़ सुन्दर नगर। भारतीय डाक विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया गया। इस आयोजन के तहत डाक विभाग 9 अक्टूबर 2021 से 17 अक्टूबर 2021 तक डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान डाक विभाग विभिन्न कार्यक्रमों और संगोष्ठीयों का आयोजन करेगा। सहायक अधीक्षक सुंदर नगर उपमंडल संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस मनाया जाएगा इसमें बचत बैंक मेले का आयोजन कर डाक विभाग लघु बचत योजनाओं तथा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी। 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस का आयोजन होगा इसमें विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा 13 अक्टूबर को डाक टिकट संग्रह दिवस का आयोजन किया जाएगा इसमें डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस और 16 अक्टूबर को मेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है इसमें डाक सेवाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी तथा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डाक कर्मचारियों को उचित परितोषिक प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। समय के साथ-साथ डाक विभाग भी हाईटेक हो रहा है बैंकों की तरह डाक विभाग के एटीएम भी संचालित हो रहे हैं। सहायक अधीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा आवर्ती खातों की बचत खाते से स्वत: कटौती के लिए स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन की शुरुआत की गई है ताकि ग्राहकों के समय की बचत हो सके। उल्लेखनीय है कि विश्व डाक दिवस स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की याद में मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस मनाने की शुरुआत 9 अक्टूबर 1969 मैं की गई । भारत में पहला डाकघर 1874 कोलकाता में स्थापित किया गया था तथा मनी ऑर्डर सिस्टम की शुरूआत 1880 में हुई थी जबकि स्पीड पोस्ट की शुरुआत 1986 में की गई थी। सहायक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि विश्व डाक दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को और व्यवसायों के बीच डाक विभाग की भूमिका और देशों की सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका और गतिविधियों को प्रसारित करने के लिए डाक विभाग विभिन्न योजनाओं के साथ राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है। इस दौरान सभी डाकघर , मेल कार्यालय और प्रशासनिक कार्यालय की सफाई और साज-सज्जा का काम किया जाएगा। पुरानी होल्डिंग और नोटिस को हटाने और पुराने रिकॉर्ड को बाहर निकालने का काम किया जाएगा। आधार नामांकन और अपडेशन सुविधा, सीएससी सुविधाएं, इंडिया पोस्ट पीआरएस सेंटर, गंगाजल उपलब्ध कराने सहित कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। डाक बीमा दिवस के दिन डाक जीवन बीमा क्लेम सेटलमेंट को भी प्राथमिकता दी जाए ताकि डाक जीवन बीमा दिवस तक लंबित पड़े दावों के निपटारे को कम किया जा सके ।
2021-10-12