सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी आशुतोष गर्ग ने शनिवार को रेड क्रॉस ड्रॉ टिकट जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस समिति जरूरतमंदों व पीड़ित मानवता की सहायता करने के कार्य का बखूबी निष्पादन कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल सैंकड़ों ऐसे लोगों की आर्थिक मदद रेड क्रॉस के माध्यम से की जा रही है जो पीड़ित है, गरीब है और जरूरतमंद हैं। रेड क्रॉस के लिए धनराशि एकत्र करना जरूरी है ताकि आवश्यकता पड़ने पर मानवता की सेवा की जा सके। आशुतोष गर्ग ने कहा कि रेड क्रॉस में धनराशि जुटाने के उद्देश्य से लाटरी टिकट जारी किये गए हैं। उन्होंने समाज के संभ्रान्त वर्ग से अपील की है कि खुले मन से रेड क्रॉस में दान करने के लिए आगे आएं। आपकी कमाई का थोड़ा सा भाग दुःख में मानवता की सहायता करने में उपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का भी कार्य है जब हम समाज के ऐसे व्यक्ति की मदद कर पाते हैं जब उसके पास मदद मांगने के अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं रह जाता। रेड क्रॉस का एक टिकट केवल 50 रुपये का है और कोई भी व्यक्ति सुगमता से इसे उपायुक्त कार्यालय परिसर में रेड क्रॉस के कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। ये टिकट सभी कार्यालयाध्यक्षों को उपलब्ध करवाएं जाएंगे और उनसे अपेक्षा की जाती है कि अधिक से अधिक धनराशि रेड क्रॉस के लिए जुटाने का व्यक्तिगत तौर पर प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के टिकट बेचने में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव वी.के. मोदगिल ने बजाया कि रेड क्रॉस ड्रॉ टिकट खरीदने पर आपकी अच्छी खासी लॉटरी भी लग सकती है। इसमें लगभग 100 आकर्षक इनाम रखे गए हैं। पहला इनाम मारूति आल्टो कार अथवा 3.15 लाख रुपये की नकद राशि विजेता को प्रदान की जाएगी। दूसरा इनाम बजाज पल्सर की मोटरसाइकल अथवा 93,139 रुपये की नकद राशि, तृतीय ड्रॉ यामाह स्कूटी अथवा 73,000 रुपये इनाम के तौर पर प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, तीन-तीन इनाम एचपी लैपटॉप अथवा 22,825 रुपये तथा एलईडी सैमसंग 32 इंच अथवा 16,290 रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। अगले पांच इनाम हरक्यूलस साइकल अथवा 9,799 रुपये, वाटर प्यूरीफायर अथवा 6,496 रुपये, स्मार्ट फोन अथवा 5,499 रुपये तथा मिक्सर ग्राईण्डर अथवा 2,690 रुपये की नकद राशि प्रत्येक विजेता को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, 71 इनाम दो-दो हजार रुपये के रखें गए हैं। उन्होंने आम जनमानस से रेड क्रॉस लाटरी टिकट खरीदने की अपील करते हुए कहा कि आपका थोड़ा सा अंशदान जरूरतमंद लोगों के लिये बड़ा मददगार साबित हो सकता है। सहायक आयुक्त एस.पी. जसवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
2021-10-16