सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए रोटरी क्लब की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्रदेश भर के 3 जिलों में एक विशेष वाहन की मदद से कैंप का आयोजन किया जा रहा है कुल्लू जिला में 20 अक्टूबर को यह कैंप लगाया जाएगा हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा कैम्प रोटरी क्लब की ओर से लगाया जा रहा है प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर मंडी और कुल्लू में मैमोग्राफी के कैंप लगेंगे कुल्लू जिला का पहला कैंप 20 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के साथ बास्केटबॉल कोर्ट में लगाया जाएगा प्रदेश मैं महिलाओं के बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर के खतरे से निपटने के लिए रोटरी क्लब आगे आया है और ऐसे में जालंधर से एक विशेष वोल्वो बस जिसमें मैमोग्राफी की मशीनें लगी हुई है वह प्रदेश भर में कैंप लगा रही है इस कैंप में कुल्लू के आसपास के क्षेत्रों की महिलाओ की मुफ्त में मैमोग्राफी टेस्ट किए जाएंगे हालांकि इस टेस्ट की कीमत ₹5000 के करीब है लेकिन रोटरी क्लब की ओर से यह कैंप मुफ्त में लगाया जा रहा है रोटरी क्लब के महासचिव अंशुल पराशर का कहना है कि कुल्लू के कैंप के लिए अभी तक 60 महिलाओं ने पंजीकरण कर लिया है और सुबह 10:00 बजे से ही कैंप में जांच करनी शुरू की जाएगी ऐसे में तमाम लोग जो जी चेकअप करवाना चाहते हैं वह कैंप पर पहुंचकर अपना चेकअप करवा सकते हैं
2021-10-19