सुरभि न्यूज़ चंबा। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा 29 अक्तूबर को चुवाड़ी में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग रद्द कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि किन्ही प्रशासनिक कारणों के चलते ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग रद्द किए गए हैं। अब 29 अक्तूबर की जगह 2 नवंबर को चुवाड़ी में ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का आयोजन किया जाएगा। शेष शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जारी किए गए शैड्यूल के मुताबिक ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग से पूर्व सबंधित कार्यालयों से संपर्क अवश्य करें ताकि उन्हें असुविधा न हो।
2021-10-22