भाजपा और कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र मे कोरी कल्पना का बनाया स्विट्जरलैंड :अम्बिका श्याम

Listen to this article

निखिल कौशल कुल्लू। मंडी लोकसभा के उपचुनाव में एक हफ्ते भर का समय बाकी रह गया है और चुनाव अब रोचक होता जा रहा है।लोकसभा में राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही हैं।राष्ट्रीय लोकनीति की प्रत्याशी अम्बिका श्याम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भाजपा और कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र मे कोरी कल्पना का स्विट्जरलैंड बना दिया है।जबकि धरातल पर न तो पर्यटन के लिए कुछ किया गया है और न ही विकास के लिए कोई ठोस नीति तैयार की गई है। उन्होने ने कहा है कि अभी फोरलेन के काम को तीन से चार साल ओर लगेंगे लेकिन सरकार किस आधार पर टोल प्लाजा बना कर लोगो से पैसा लूट रही है।जबकि अभी तक मंडी से कुल्लू के गैमन पुल तक सड़क की हालात दयनीय हालत में है।मंहगाई आज इस हालात में है कि लोगो को दाल सब्ज़ी बनाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। मोदी सरकार से सवाल करते हुए अम्बिका श्याम ने कहा कि किसान सड़कों पर बैठा हुआ है लेकिन मोदी सरकार एक साल होने के बाद भी किसानों के आंदोलन का हल नही निकाल निकाल पायी है।कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने प्रतिभा सिंह को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि जब वो सासंद नही थी तब मंडी संसदीय क्षेत्र से कंहा गायब हो गई थी।अब चुनाव के समय ही उन्हें ये संसदीय क्षेत्र क्यूं याद आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *