सुरभि न्यूज़ किनौर। राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी प्रत्याशी अंबिका श्याम शनिवार को प्रचार के लिए किन्नौर पहुची। प्रचार अभियान शूरू करने से पहले उन्होंने खोठी माता के मंदिर में माथा टेका। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी प्रत्याशी अंबिका श्याम ने कहा कि किन्नौर में सर्दियों में बर्फबारी के दौरान अधिकतर सड़कें बंद हो जाती है, जिसके कारण बीमार लोगों कहा को अस्पताल तक ले जाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने विकल्प के तौर पर समेज बाईपास सड़क बनाने की बात कही और कहा कि अगर समेज से किन्नौर तक सड़क सुविधा हो तो ये आपातकाल में काफी कारगर सिद्ध होगी और ये सड़क विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल की जा सकेगी। इसके बाद अंबिका श्याम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किन्नौर के कोठी, कल्पा, पिओ रामपुर व टापरी बाजार में भी प्रचार किया। इस दौरान उन्हे स्थानीय लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। अंबिका ने लोगों से मिलने के दौरान उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना व चुनकर आने पर इन समस्याओं के उचित समाधान का विश्वास भी लोगों को दिलाया। वहीं राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी कार्यकर्ताओ ने मंडी संसदीय क्षेत्र के दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रचार किया व पार्टी प्रत्याशी अंबिका श्याम के पक्ष में मतदान की अपील भी की। मंडी ससदीय क्षेत्र के प्रभारी डा आर एल चौहान ने कहा कि वे अभी तक जहां भी प्रचार के लिए उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता दोनों दलों से परेशान हैं। आज मंडी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के राज्य सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नंदी वर्धन जैन, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य आनंद नायर, पार्टी के हिमाचल संयोजक डी एन चौहान, ससदीय क्षेत्र प्रभारी डा. आर एल चौहान, सोम राज, सुनील ठाकुरव विजय कुमार, कुल्लू नंद लाल व उनकी टीम, किन्नौर से विशाल नेगी, रामपुर से अंकुश नगरैक, व आशिमा वर्मा व अजय कलयाण ने पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
2021-10-23