पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने बताया कि लोकसभा उपनिर्वाचन के लिए मतदान आगामी 30 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे के बीच होगा। उन्होंने कहा कि यह मतदान कुल्लू जिला के चारों निर्वाचन सभा क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अ.जा.) में होगा। मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/महासचिवों से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक पोलिंग एजेन्ट नियुक्त करने को कहा है। पोलिंग एजेन्ट उसे आवंटित मतदान केन्द्र पर डुप्लीकेट फार्म-10 सहित मतदान के दिन प्रातः 6 बजे पहुंचने को कहा गया है। फार्म उम्मीदवार अथवा चुना एजेन्ट द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए और साथ में मतदाता पहचान पत्र मूल रूप से होना चाहिए ताकि मतदान के दिन उनकी उपस्थिति में मतदान मॉक प्रक्रिया संपन्न करवाई जा सके।
2021-10-27