पूजा ठाकुर कुल्लू। हनुमान बनकर घूम रहे एक व्यक्ति की लोगों के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कुल्लू के लोअर ढालपुर का है। जहां पर लोगों ने हनुमान बने एक व्यक्ति की खूब खिंचाई कर दी। वीडियो में लोग हनुमान बने व्यक्ति के नशे में होने की बात भी कह रहे हैं। आस्था के नाम पर पैसों की उगाही के जाने से देव समाज के लोगों में रोष है। हालांकि अब तक पुलिस के पास भी इस तरह के मामले की शिकायत नहीं पहुंची है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों की इस घटना पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
2021-11-11