सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। उपमंडल स्तर पर आयोजित ऑनलाइन चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहद उत्कृष्ट रहा है। इसमें ग्रामीण सीनियर साईंस प्रतियोगिता में दसवें कक्षा की शशि किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रियांशू मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। ग्रामीण जूनियर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की राधिका, आठवीं कक्षा की वन्दना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर विद्यार्थियों के सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी है।
2021-11-17