सुरभि न्यूज़ कुल्लू । 24 वां जिला स्तरीय जनमंच आगामी 21 नवंबर को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि 24वें जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। आशुतोष गर्ग ने बताया कि जनमंच में मनाली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुरुआ, चचोगा,गोजरा, हलान- एक, जगतसुख, कर्जां, नगर, पल्चान, परिणी, रूमसू, सरसई, सोयल तथा वशिष्ठ सहित विभिन्न 13 ग्राम पंचायतों के लोग अपनी पंजीकृत शिकायतों को मंत्री के समक्ष रख सकेंगे और मंत्री द्वारा विभागों के सहयोग से शिकायतों का समाधान मौके पर करने के प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच के लिए चिन्हित ग्राम पंचायतों में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक पूर्व- जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही है और इस दौरान लोगों की विभिन्न शिकायतों का समाधान अधिकारियों द्वारा उनके घर द्वार के समीप किया जा रहा है। आशुतोष गर्ग ने सभी विभागों के अधिकारियों को निजी तौर पर उनके विभाग से जुड़ी शिकायत के संबंध में पूरा रिकॉर्ड साथ लाने तथा अपडेट रहने को कहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इन ग्राम पंचायतों का दौरा करके विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने को भी कहा है।
2021-11-17