सुरभि न्यूज़ आनी। डी. आर. डी. ए. कुल्लू द्धरा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 पर विकास खण्ड निर्मण्ड के समस्त पंचायत प्रधान व सचिवों की कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मारिकना देवी की अध्यक्षता मे पंचायत समिति सभागार निर्मण्ड मे किया गया।जिसमें बीडीओ मारिकना देवी ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मे अपने जिला को अग्रणी स्थान पर लाने की अपील की।वहीं कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक एसबीएम कुल्लू इन्द्र देव ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व सचिवों से इस सर्वेक्षण के तहत की जाने बाली सभी गतिविधियों और इसका व्यापक प्रचार प्रसार मे सहयोग देने पर बल दिया।उन्होंने इस सर्वेक्षण मे भारत बताया कि सरकार द्धरा नामित स्वतंत्र एजेंसी आईपीएसओएस द्धरा गांव की स्वछता का मूल्यांकन किया जायेगा । जिला परियोजना समन्वयक ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के उदेश्य, विभिन्न मानकों, स्कॉरिंग पैटर्न, जन भागीदारी, जिला, खण्ड व पंचायतों की भूमिका, 15वें वित्तयोग व ओ.डी.एफ. प्लस पर प्रोजेक्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी। इस अवसर पर विकास खण्ड कार्यालय निर्मण्ड की मुख्य सेविका ने भी चर्चा मे भाग लिया । इससे पूर्व 17-11-2021 को विकास खण्ड आनी मे भी इस कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी आनी वबनेश चड्डा की अध्यक्षता मे किया गया।
2021-11-18