सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट । हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन बैजनाथ की मासिक बैठक प्रधान विधि सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में वकाया देय भत्तों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । इस दौरानगत माह 22 अक्तूबर को मानदेय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जो समझौता हुआ था उसके अनुसार निगम के पेंशनरों को अक्तूबर माह की पेंशन नवंबर की पहली तारीख को खाते में डाल डी गई तथा 19 प्रतिशत मंहगाई भत्ता व 4 प्रतिशत अंतरिम राहत का भुगतान को अक्तूबर माह की पेंशन क साथ किया गया । जिसके लिए हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तहदिल से आभार जताता है । संगठन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों का जो वाकया देय शेष है उन्हें भी अतिशीघ्र ही भुगतान कर दिया जाए । सेवानिवृत कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते का वकाया एरियर जुलाई 2015 से देय है उसका भुगतान भी कर दिया जाए । वहीँ 65, 70 तथा 75 वर्ष के आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों को 5,10 तथा 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी जाए । इसके साथ चिकित्सा बिलों का भुगतान भी एक वर्ष से नहीं किया जा रहा है । सेवानिवृत कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृति के तुरंत बाद ही पेंशन की अदायगी की जाए तथा उनकी देयभत्ते को भी एक माह के भीतर किया जाए । सेवानिवृत कर्मचारियों को 13 प्रतिशत अंतरिम राहत की अदायगी भी तुरंत ही की जाए । इस बैठक में सुदर्शन कुमार शर्मा, विजय कुमार, रमेश चंद, राम सिंह, अनिरुद्ध, त्रिलोक चंद, भूमि चंद, संतोष कुमार, सुरेश कुमार अबरोल, दविन्द्र कुमार व ध्यान सिंह सहित संगठन के 85 सदस्यों ने भाग लिया ।