सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम बच्चों के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष तौर पर सक्षम निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा 29 नवम्बर, 2021 से 16 दिसम्बर, 2021 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिनमें विशेष तौर पर सक्षम व्यक्तियों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। ये विशेष शिविर जयपुर फुट के नाम से विख्यात भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा शिमला, कांगड़ा तथा मंडी में आयोजित किए जाएंगे ताकि राज्य में कोई भी दिव्यांग व्यक्ति सहायक उपकरण यानि लिंब के बिना न रहे। आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू के आनी तथा निरमंड विकास खंडों के लाभार्थियों को 2 दिसम्बर, 2021 को शिमला के गंज बाजार स्थित बसंत होटल के बाईव्रेशन हॉल में प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक कवर किया जाएगा। इसी प्रकार, विकास खंड नग्गर, कुल्लू तथा बंजार के विशेष योग्यता प्राप्त लाभार्थियों को 13 दिसम्बर, 2021 को मंडी स्थित ब्यास सदन में प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक बाजू, पांव तथा टांग के सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस सम्बंध में वे अपने-अपने विकास खंड के अंतगर्त आने वाली कैंप पंचायतों में मामलों को चिन्हित करके उनके संपर्क नम्बर तथा वांछित उपकरणों की सूची 30 नवम्बर, 2021 से पहले जिला कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करवाएं। आनी तथा निरमंड विकास खंड की ऐसी सूचियां 6 दिसम्बर, जबकि नग्गर, कुल्लू तथा बंजार विकास खंडों की सूचियां 6 दिसम्बर, 2021 तक उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
2021-11-25