पंजाब नैषनल बैंक द्धारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू (पी0एन0बी0 आरसेटी) ने पेपर कवर, लिफाफा फाईल और बैग बनाने का शिविर किया आयोजित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पंजाब नैषनल बैंक द्धारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू (पी0एन0बी0 आरसेटी) ने जिला कुल्लू से संम्बंधित ब्राण गांव में पेपर कवर,लिफाफा फाईल और बैग बनाने का कार्यक्रम 16.11.2021 से 25.11.2021 तक किया गया जिसमें ब्राण के आस पास के विभिन्न पंचायतों से 23 महिलाओं ने भाग लिया। 10 दिन तक चले कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पेपर कवर, लिफाफा फाईल और बैग बनाना कार्यक्रम के माध्यम से सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सफल उद्यमी बनने के लिये और अपनी व्यापारिक गतिविधियों को सही ढंग से चलाने के लिए वह उद्यमिक क्षमतांए जो एक सफल उद्यमी के अन्दर होनी चाहिए के उपर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्यमिक क्षमतांए जैसे स्वप्रेरणा, अवसरों की पहचान व उनका प्रयोग, निरंतरता, सूचनाओं को खोजना, क्चालिटि प्रबंधन, समस्या का समाधान, आत्म विश्वास व यकीन दिलाना आदि के बारे में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को सफल उद्यमियों से मुलाकात करवाई गई और सभी प्रशिक्षुओं ने सफल उद्यमियों से मुलाकात कर सफल उद्यमी बनने के टिप्स प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओं को बिजनेस गेम्स के माध्यम से लाभ व हानि की गणना करना भी सिखाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप भोगल के द्धारा लोगों को बैंको से जुडने के फायदे एवं नये उद्योग के लिए बैंकों की स्कीम से अवगत कराया। उन्होंने लोंगों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, पी0एम0ई0जी0पी0, मुद्रा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही सुक्ष्म उद्योगों को बैंक द्धारा अतिरिक्त मुक्त ऋण सम्बंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन समारोह में निदेशक पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू श्री संदीप भोगल, बी.डी.ओ नगग्र प्रधान ग्राम पंचायत ब्राण बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *