सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवश्थी) पतलीकुहल। दी कटराई विपणन सहकारी सभा समिति की साधारण अधिवेशन की बैठक दिनांक 27/11/2021 शनिवार सुबह 11 बजे समिति के कार्यालय में होना निश्चित हुई है जिसमें व्यक्तिगत ब सभा सदस्य समितियां भाग लेंगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अनुराग प्रार्थी ने बताया कि बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के साथ साथ समिति के उत्थान हेतु विचार विमर्श किया जायेगा।
2021-11-26