सुरभि न्यूज़ कुल्लू।। जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में 18 प्लस आयु के 3.39 लाख लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन प्रदान करके 100 फीसदी से अधिक लक्ष्य को हासिल किया गया था। दूसरी डोज 2.84 लाख लोगों को लग चुकी है जो लगभग 85 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाती है। लगभग 50 हजार लोगों ने दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि शत-प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज प्रदान करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना था जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि पर संबोधित किया था। उन्होंने कहा अब फिर से प्रदेश के लिये यह गौरव की बात है कि दूसरी डोज के इस लक्ष्य को हासिल करने वाला भी हिमाचल देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच दिसम्बर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री इसी उपलब्धि के मौके पर हिमाचल आ रहे हैं और एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि तुरंत से दूसरी डोज के लिये अस्पतालों तक पहुंचे और लक्ष्य को जल्द हासिल करने में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज के बगैर व्यक्ति में पर्याप्त एंटी बॉडी नहीं बन पाती और कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिये आवश्यक है कि जल्द से दूसरी डोज लगवाकर अपने को तथा परिजनों को सुरक्षित करें। आशुतोष गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को जिलाभर में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर लोगों को स्वास्थ्य केन्द्र तक आने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों, महिला व युवक मण्डलों, आगंनवाडी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं, आशा तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के उन लोगों को स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने में सहयोग करें जिन्होंने दूसरी डोज प्राप्त नहीं की है।
2021-11-26