सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू कालेज में एबीवीपी विभिन्न समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी है। एबीवीपी के छात्रों ने कहा कि यह हड़ताल कल दोपहर 12 बजे तक रहेगी। यह भूख हड़ताल कालेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर की है। एबीवीपी का कहना है कि प्रदेश के कॉलेजों की विभिन्न समस्या को लेकर ही हड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं, ऐसे में छात्र बिना शिक्षक के पढ़ाई कैसे करेंगे । उन्होंने कहा कि शिक्षक न होने से छात्रों को काफी परेशानियों हो रही है। सरकार के ध्यान में कई बार इस समस्या को लाया गया, लेकिन सरकार समस्या का हल नहीं कर पा रही है। यहीं नहीं छात्र संघ के चुनावों को बहाल करने की मांग की जा रही है । एबीवीपी के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में शिखर की ओर हिमाचल का नारा लगाते थकते नहीं है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही तस्वीर बयाँ कर रही है। कॉलेजों में समस्या का अंबार है। एबीवीपी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द मांगों को पूरा किया जाए,ताकि छात्रों की परेशानी दूर हो सके।
2021-12-01