सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पहली दिसम्बर से जिला कुल्लू के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री 01 दिसम्बर को सायं 8 बजे मनाली पहुंचंेगे तथा उनका रात्रि विश्राम मनाली में होगा। अपने प्रवास के दूसरे दिन 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे वह परिधि गृह कुल्लू में पार्टी मीटिंग में उपस्थित रहेंगे तथा दोपहर बाद 2 बजे सर्किंट हाउस कुल्लू में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। इसी प्रकार अपने प्रवास के अंतिम दिन 3 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मनाली स्थित सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के माध्यम से उनका हल भी करेंगे।
2021-12-01