प्रदेश सरकार से जनता का चार वर्ष में मंहगाई के कारण मोह पूरी तरह भंग – सीता राम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। प्रदेश सरकार से प्रदेश की जनता का चार वर्ष में ही मोह पूरी तरह भंग हो गया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को याद कर जयराम सरकार को कोसने में ज़रा भी परहेज़ नहीं कर रही है। बैजनाथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में मंहगाई चरम सीमा पर है। देश व प्रदेश सरकार के सुस्त रवैये के कारण ही प्रदेशभर में कोरोना जैसी महामारी का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं विकास की बात की जाए तो विकास महज़ मात्र शिलान्यास तक ही सीमट कर रह गए। आज पेट्रोल – डीज़ल, खाद्य वस्तुओं सहित अन्य जरूरी चीजों की मंहगाई आसमान छू रही है। खाद की कीमत 285 रूपए बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पेट्रोल तथा डीज़ल के दाम में कमी करना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि छोटाभंगाल घाटी में यातायात व्यवस्था, दूर संचार, शिक्षा, स्वास्थय व राजस्व आदि विभाग में महत्त्वपूर्ण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। क्षेत्र के विधायकों का इन समस्त समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बैजनाथ के कांग्रेस समर्थित विधायक किशोरी लाल ने अपने अथक प्रयासों से छोटाभंगाल घाटी की स्वाड़ पंचायत के गांववासियों के समस्त लोगों की मांग पर बरोट – लोहारडी सड़क मार्ग में लोहारडी से आगे स्वाड गाँव तक लगभग छः लाख रूपए की धनराशि खर्चकर लोहारडी से स्वाड तक दो किलोमीटर जीप योग्य सड़क मार्ग का  निर्माण कर सुविधा प्रदान करवाई थी। मगर प्रदेश सरकार के बदल जाने से यह जीप योग्य सड़क मार्ग बिना रखरखाव के दयनीय हालत में है। इस सड़क मार्ग में जगह – जगह ल्हासे गिरने व गहरे गड्डे पडने के कारण इस सड़क मार्ग में छोटी गाडियां  चलना तो दूर मगर राहगीरों को भी चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि बेशक केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा क्षेत्र में भी भाजपा समर्थित विधायक होने के बावजूद भी विकास कार्य गति नहीं पकड़ रहे हैं। सीता राम ठाकुर ने बताया कि छोटाभंगाल घाटी के सरकारी संस्थानों की बात की जाए तो राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा ग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, धरमान, लोआई राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पोलिंग  तथा लोहाराडी में मात्र एक-एक अध्यापक है वहीँ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी कोहड़ में हिंदी प्रवक्ता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में पौल्टीकल साइंस के प्रवक्ता के पद खाली चल रहे है। इसके साथ वेटनरी  डिस्पेंसरी बड़ा ग्रा और कोठी कोहड़ में फार्मासिस्ट के पद रिक्त चले हुए हैं। तहसील मुल्थान में तहसीलदार, नायव तहसीलदार का पड़ खाली पड़े हुए है। वहीँ घाटियों के लोगों को दूरसंचार व्यवस्था भी आड़े आ रही है। उन्होंने कहा कि उनके साथ घाटी के कई लोगों ने घाटी के बड़ा ग्रां से मुल्थान तक वर्ष 2019 को मुख्यमंत्री से तपोवन धर्मशाला में मिलकर एक सरकारी बस लगाने की मांग की थी जिस पर उस समय मुख्यमंत्री ने पूरी हामी भी भर दी थी मगर अभी तक उनकी यह मांग भी पूरी नहीं हो पाई है। घाटी की  मुल्थान – बड़ा ग्रां सड़क मार्ग की हालत जगह – जगह गड्डे पड़ जाने के कारण बेहद खराब हो गई है। स्वाड गांववासियों ने बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी से मांग की है कि छोटाभंगाल घाटी की अन्य सभी समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ लोहारडी-स्वाड तक बनी जीप योग्य सड़क मार्ग की दयनीय हालत को तुरंत सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि आजतक छोटाभंगाल घाटी में जितने भी विकास कार्य हुए है वह विकास कार्य मात्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की बदौलत व बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल तथा सुधीर शर्मा के अथक प्रयासों से ही हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *