सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हिमाचल प्रदेश सरकार की गत चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों को लेकर विशेष जन जागरूकता प्रचार अभियान के आठवें दिन आज बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टील और मोहणी में गीत-संगीत कला मंच के कलाकारों द्वारा लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, हिम केयर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, सहारा योजना, हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, अटल आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। कलाकारों ने लोगों को गुड़िया हेल्पलाइन तथा शक्ति बटन ऐप के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आह््वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनकर सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ उठाएं। पंचायत की आम सभाओं में आवश्यक रूप से भाग लें तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाएं। कृृषि, बागवानी, उद्योग तथा स्वास्थ्य विभागों द्वारा समय समस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले जागरूकता शिविरों में भाग लेकर उनका लाभ उठाएं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में आयोजित जन मंच कार्यक्रम तथा प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रमों में अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवाज को बुलंद करें। स्वयं भी नशे से दूर रहें तथा अपने घर-परिवार, रिश्तेदारों व गांव में अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों व समाज सेवा में लगाने के लिए प्रेरित करें। कलाकारों ने लोगों को बताया कि वे सकारात्मक सोच रखते हुए अपने परिवार व क्षेत्र के विकास के लिए सदा तत्पर रहें। इस प्रकार एक जागरूक तथा सजग नागरिक बनकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कोरोना संक्रमण तथा इसके नए वैरियंट ओमीक्रॉन से बचाव को लेकर कोराना मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी का विशेष ध्यान रखें तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाएं। व्यक्तिगत स्वच्छता, दो गज की सामाजिक दूरी, मुहं पर मास्क का प्रयोग तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी सहभागिता निभाएं। इस दौरान कलाकारों रमेश कुमार ,देव माईकल , चिन्ता ठाकुर ,बी.एस. राणा , गुडु, नरेंद्र मैहता, पूजा, पूनम, मनीषा तथा देवेन्द्र ने गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। लोगों ने कार्यक्रमों की सराहना की तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के जागरूकता भरे मनोरंजक कर्यक्रमों के लिए सरकार का धन्यवाद किया।
2021-12-15