सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच ने मनाली विधानसभा क्षेत्र की शिरड व बेंची पंचायतों में कार्यक्रम किये। कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने के बारे भी जागरूक किया। कलाकारों ने नाटक ‘विकास गंगा’ के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार द्वारा समाज में छुआछूत की कुप्रथा को दूर करने हेतु अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित किया है जिसके तहत सामान्य जाति के युवक /युवती का अनुसूचित जाति वर्ग के युवक /युवती से विवाह करने पर पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है,आवास निर्माण हेतु अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक, विकलांग, विधवा, बेसहारा महिलाओं को जिनकी वार्षिक आय पैंतीस हज़ार रुपये से कम है और जिनके नाम राजस्व रिकॉर्ड में मकान बनाने हेतु भूमि उपलब्ध हो, जिनके पास मकान ना हो को मकान बनाने हेतु एक लाख पचास हजार रुपये व मरम्मत हेतु पच्चीस हजार का अनुदान दिया जा रहा है। आज हुए कार्यक्रम में शिरड पंचायत की प्रधान चित्रलेखा, उपप्रधान प्रकाश चंद,वार्ड पंच कुशाल चंद,रमेश चंद्र, सीमा देवी,लीला देवी,रीना देवी,व बेंची पंचायत के प्रधान जोगिंदर मेहरा, वार्ड पंच चुनी देवी,व अन्य ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
2021-12-16