अटल टनल व गुलाबा तक पर्यटन गतिविधियां सुचारू रखने के लिये उप-समितियों का गठन

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू।  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली पर्यटन की दृष्टि से देसी व विदेशी सैलानियों का पसंदीदा गंतव्य है। सैलानियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिये जहां प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग व भागीदारी की भी आवश्यकता है। वह मनाली में अटल टनल साउथ पोर्टल तथा गुलाबा तक पर्यटन गतिविधियां विपरीत मौसम के दौरान जारी रखने के संबंध में स्थानीय प्रशासन व पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न एसोसियेशनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के लिये बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सीजन में स्थानीय लोगों के साथ होटल, टैक्सी, साहसिक खेल जैसी गतिविधियों से जुड़ी एसोसियेशनों के हितों का ख्याल सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते सैलानियों की आमद में बड़ा इजाफा हुआ है और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं यदा-कदा स्वाभाविक है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस विभाग को अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती को कहा। उन्होंने कहा कि सैलानी अथवा कोई भी वाहन चालक यदि नियमों की अनुपालना करते हुए सड़क पर चले तो जाम की समस्या नहीं होगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक पर्यटक मनाली आएंगे। सभी एसोसियेशनों तथा स्थानीय लोगों को सैलानियों के स्वागत के लिये तैयार रहना है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम और पुलिस को सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ तालमेल रखते हुए सड़कों की स्थिति का आंकलन करने के बाद ही निर्णय लेने को कहा। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय लोगों व एसोसियेशनों के सुझाव भी आमंत्रित किये हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इस बात का सदैव ध्यान रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने अटल टनल व गुलाबा तक पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रखने के उद्देश्य से एसडीएम को उप-समितियां गठित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन समितियों में होटल, टैक्सी, स्कीईंग, पैरा ग्लाईडिंग व अन्य साहसिक गतिविधियों से जुड़े संघों के पदाधिकारियों को शामिल किया जाए। जल्द ही उप-समितियों की बैठक आयोजित करके विभिन्न पर्यटन गंतव्यों में गतिविधियों को जारी रखने के संबंध में निर्णय लिये जाएं। उन्होंने कहा कि मौसम के अनुरूप उप समितियों की समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि पर्यटन गतिविधियां प्रभावित न हों और स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *