सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के प्रांगण में प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बच्चों के बीच एडस विषय पर रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के पांच समूहों ने भाग लिया। इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रियानी, बैशाखी, भावना तथा अक्षिता के समूह ने प्रथम तथा दीक्षा, कोमल, नीलाक्षी, पायल तथा मनीषा के समूह ने द्वितीय व कंगना, आकृति, प्रयांशी, तन्वी, सुमित के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने विजेता रहे समूह को सम्मानित किया तथा बच्चों को इस विषय की विस्तारपूर्वक जानकारियाँ मुहैया करवाई। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सभी स्कूली बच्चों सहित, प्रधानार्य तथा समस्त अध्यापकों द्वारा प्रातःकालीन सभा में सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई। इसके बाद सड़क सुरक्षा विषय पर बच्चों के बीच भाषण, नारा लेखन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा ने प्रथम, दीप्ती ने द्वितीय और मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ पेंटिंग में भूमिका प्रथम मनीषा, द्वितीय स्वाति, तृतीय स्थान पर रही तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में स्नेहा गोस्वामी ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारियाँ प्रदान करवाई। प्रधाना चार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने बतया कि इस दौरान पाठशाला की एन सी सी तथा एन एस एस इकाई ने भरपूर सहयोग किया।
2021-12-18