सुरभि न्यूज़ आनी।विकास खंड निरमंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ बच्चों ने सरस्वती वंदना गीत गाकर शुरू किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि स्थानीय पंचायत के प्रधान काहन चन्द जोशी ने दीप प्रवजलित कर किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा बच्चे नशे से दूर रहें ।अपने माँ बाप और गुरुजनों का सम्मान करें। बच्चे ही आने वाले समय का भविष्य है। उनके साथ वार्ड पंच रोशन लाल व बेली राम इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।इस शिविर में जमा एक व जमा दो के स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं जिसमें डिम्पल मीशू ,तिलक, निरमा, जितेंदर ,ओमलता, हरीश, पवन, निकिता, शिल्पा, देवेन्द्र, पूजा,सुप्रिया,अभिलाषा,श्रेया, राजेन्द्र आदि ने भाग लिया ! कार्यक्रम अधिकारी दलीप शर्मा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इन सात दिनों में स्वयंसेवक विद्यालय परिसर बागीपुल बाजार मंदिर अस्पताल परिसर कि सफाई की जाएगी और लोगों को समाज में फैली कुरीतियां व बुराइयों से निदान पाने के लिए जागरूक किया जाये तथा कार्यभार प्रधानाचार्य राजेन्द्र वज़ीर ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि सभी स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में एक अच्छे नागरिक बनकर अपना सहयोग दें तभी राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा ! राष्ट्र के युवा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें क्यूंकि युवा ही भविष्य के राष्ट्र निर्माता होते हैं ! इस शिविर में सभी अध्यापक उपस्थित रहे ।
2021-12-22