सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जंक फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और विशेषकर, युवाओं को इसके अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘ईट राईट’ मेले के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कही। ईट राईट मेले का शुभारंभ आज प्रातःकाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जैसा आहार, वैसा व्यवहार। इसके बारे में समाज में जागरूकता उत्पन्न करना ईट राईट मेले के आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज की इस चकाचौंध में खान-पान की आदत में बड़ा परिवर्तन आया है। सही खान-पान न होने के कारण बीमारियां बढ़ रही है। बच्चों में कुपोषण, मोटापा व खून की कमी चिंता का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में अधिकतर मौतें उन लोगों की हुई हैं जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे।
इससे पूर्व, गोविंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न विभागोें, स्वयं सहायता समूहों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। प्रातःकाल गोविंद ठाकुर ने वॉकाथॉन को हरी झण्डी दिखाकर ढालपुर मैदान से रवाना किया। विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा नियमन सुमित खिमटा ने स्वागत किया तथा ईट राईट मेले के संबंध में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील चन्द्र ने धन्यवाद किया।
भगवती हिडिम्बा माता मंदिर मनाली परिसर को ए प्लस सर्वोंत्तम श्रेणी का भोग अवार्ड तापे राम को, भगवान श्री रामचंद्र मंदिर न्यास को ए प्लस सर्वोंत्तम श्रेणी का भोग अवार्ड जनक राज को तथा अध्यक्ष बाबा बालकनाथ मंदिर टिकराबोड़ी ट्रस्ट का भोग अवार्ड प्रदान किया गया । इसी प्रकार श्री गायत्री ट्रस्ट मंदिर कटराई व तेगूबेहड़ को भी अवार्ड प्रदान किया गया। एलडी ठाकुर सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा सोलन को बैडमिन्टन में पहला , मंजीत जरियाल चंबा को दूसरा और अतुल कायस्था को तीसरा पुरस्कार प्रदान कियका गया। वॉकाथोन पुरूष वर्ग में पवन कुमार प्रथम, बिनीत सूद द्वितीय व पंकज तीसरे स्थान पर रहे। इसी के महिला वर्ग में नीलम ने पहला, शकीतल ठाकुर ने दूसर तथा अंकिता ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया।
वॉकाथोन वरिष्ठ नागरिक का पहला पुरस्कार माधव शर्मा, दूसरा नत्थू राम तथा तीसरा जय चंद कौंडल को प्रदान किया गया। गोविंद ठाकुर ने योगाचार्य दिनेश कटोच, मोन्द्रि ठाकुर व रजत कुमार को भी सम्मानित किया। प्र्रश्नोत्तरी में पहहला पुरस्कार भारतत भारती स्कूल ढालपुर, दूसरा एलएमएस कुल्लू व तीसरा एलएमएस कलहैली को प्रदान किया गया।शैफ रेसिपी में क्लब महिन्द्रा विजेता रहा जबकि मेसटिफ ग्रेंड उप विजेता घोषित किया गया। धीमी साईकिल रेस में तंजिन बोध व अंकुर बोध पहले व दूसरे स्थान पर रहे। प्रदर्शनी का पुरस्कार मै. कालीदास एंड सन्ज के भूपेन्द्र को प्रदान किया गया जबकि शिमला के सियाराम को सिड्डू के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।