प्रदेश सरकार न्यू पेशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें- सूबेदार रामसरन चौहान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी के समाजसेवक व सेवानिवृत सूबेदार रामसरन चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तीन वर्ष पहले पेंशनरों से किए गए वादे को जल्द पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी 58 वर्ष के सेवानिवृत होते है लेकिन पेंशनर 58 से 65 वर्ष तक कुछ नहीं मांग रहे हैं। रामसरन चौहान ने प्रदेश के समस्त सेवानिवृत कर्मचारियों की ओर से सरकार से आग्रह किया है कि हिमाचल में सरकार बनाने में कर्मचारियों का अहम रोल रहता है चाहे वे सेवारत कर्मचारी हो या फिर सेवानिवृत कर्मचारी हो।

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कला अध्यापक प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बेहतर कार्य करके शिक्षा में सुधार लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मगर न्यू पेंशन योजना से हर कर्मचारी परेशान है तथा भविष्य को लेकर चिंतित है। प्रदेश सरकार न्यू पेशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें। प्रदेश में अनुबंध प्रथा पर कर्मचारी के हित में नहीं है। सरकार अनुबंधप्रथा कार्यकाल को दो साल करने की बात कर रही है यह भी गलत है अनुबंध प्रथा को खत्म करके नियमित नौकरियां देने की घोषणा की जाए। राम सरन चौहान ने बताया है कि पदोन्नति के समय दो साल की प्रमोशन अवधि को खत्म करके अनुबंध कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *