सुरभि न्यूज़ केलांग। लाहौल घाटी में आगामी 13 जनवरी को प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल का आगाज होगा। स्नो फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा तय करने को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा 13 जनवरी को त्रिलोकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्नो फेस्टिवल को धार्मिक आस्थाओं व पारंपरिक रीति-रिवाजों की मान्यताओं के अनुरूप ही मनाया जाएगा। घाटी के लामाओं द्वारा विभिन्न आयोजनों को लेकर तय किए गए कैलेंडर के मुताबिक फेस्टिवल आयोजित होगा।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि इस फेस्टिवल को धार्मिक आयोजन और तीज- त्योहारों के दो पहलुओं पर आधारित रखा जाएगा। लाहौल की मुख्य गाहर, पट्टन और
तिनन घाटियों में आयोजित होने वाले उदना, गोची, हालड़ा, फागली और योर तीज- त्योहारों को भी फेस्टिवल के साथ जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटकों को इस समृद्ध परंपरा से रूबरू करवाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि क्राफ्ट मेला और जनजातीय डांस मेला भी इस आयोजन के आकर्षण रहेंगे।
लाहौल के धार्मिक और सामाजिक जनजीवन से जुड़ी पुरातन कलाकृतियों की प्रदर्शनी, स्नो क्राफ्ट और फूड फेस्टिवल भी इस आयोजन हिस्सा रहेंगे। स्थानीय पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी जिनमें महिलाओं और बच्चों के लिए भी इवेंट रखे जाएंगे। महिलाओं के लिए जहां बुनाई प्रतियोगिता रहेगी, वहीं स्नो क्वीन(हिम सुंदरी) का चयन भी स्नो फेस्टिवल के दौरान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता को भी इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य घाटी की धार्मिक मान्यताओं और स्थानीय रीति- रिवाजों के साथ सामंजस्य बिठाकर पर्यटकों तक इस पुरातन व समृद्ध विरासत को पहुंचाना है। स्नो फेस्टिवल के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों को लाहौल के आकर्षक व अछूते पर्यटक स्थलों तक पहुंचाया जाएगा ताकि पर्यटक लाहौल के तमाम मनोरम स्थलों की खूबियों से रूबरू हो सकें।
बैठक में एसडीएम केलांग प्रिया नागटा, एसडीएम उदयपुर निशांत, परियोजना अधिकारी समन्वित जनजातीय विकास परियोजना मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम मंगल मनेपा, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र राम सिंह थामस, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत ठाकुर, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंदर, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नितिन के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।