सुरभि न्यूज़ आनी। यहां निरमण्ड स्थित राजमाता शांति देवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में गुरुवार को एनएसएस शिविर के तीसरे दिन डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने उनका स्वागत किया। एनएसएस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्यातिथि डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बच्चों को संबोधित हुए बच्चों को कानून व्यवस्था व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने बच्चों को कहा कि बच्चों को पहले ही अपने लक्ष्य को निश्चित करना चाहिए ताकि लक्ष्य के मुताबिक मेहनत की जा सके ।उन्होंने कहा आज तकनीकी का जमाना है और तकनीक के माध्यम से हम बहुत जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि छात्रों को अच्छी ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़नी चाहिए।बच्चों ने डीएसपी की बातों को काफी गंभीरता से सुना ।बाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने एनएसएस यूनिट की तरफ से मुख्य अतिथि को टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के अनेक अध्यापक मौजूद रहे ।
2021-12-31