सुरभि न्यूज़(खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहारा घाटी तथा छोटाभंगाल में गत दो दिन लगातार वारिश व बर्फवारी के बाद वीरवार को आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद भी मौसम थम सा गया है। जिस कारण वीरवार दोपहर तक पल–पल के बाद इंद्र देव के दर्शन होने के चलते दोनों घाटियों के लोग कुछ हद तक धूप का आनंद लेते रहे। दोपहर बाद मौसम के करवट बदलते ही घाटियों के नीचले भाग में हल्की – हल्की वारिश तथा दूरवर्ती गाँवों की ऊंची–ऊंची पर्वतमालाओं में बर्फवारी का क्रम पुनः जारी रहा है।घाटियों के आसपास के गाँवों तथा दूरवर्ती गाँवों गाँवों के लोगों की स्थानीय बाजारों में खरीदारों की चहल कदमी कम ही दिखाई दी। दूरवर्ती गाँवों में एक इंच से एक फुट तक ताज़ा बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है जिस कारण दूरवर्ती गाँवों का जनजीवन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है। बाज़ार के व्यापारी अपनी – अपनी दुकानों के बाहर धूप का नज़ारा लेते हुए दिखाई दिए। घाटियों के वजिन्द्र सिंह , जय सिंह , नानक चंद, प्रकाश चंद , कर्म सिंह , विनोद कुमार , राजकुमार , राजिन्द्र कुमार आदि लोगों का कहना है कि घाटियों में बेशक गत दो दिन लगातार हुई वारिश तथा बर्फवारी किसानों की फसलों के लिए प्रयाप्त नहीं है। उनका कहना है कि सर्दी के इस मौसम में आजकल दोनों घाटियों में जमकर बर्फवारी का होना बेहद आवश्यक है क्योंकि आजकल पड़ने वाली बर्फ एक तो किसानों की फसलों के लिए संजीवनी साबित होती है वहीँ घाटियों में जमी हुई बर्फ गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत सताने नहीं देती है।