सुरभि न्यूज़ कांगड़ा। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम छोटाभंगाल के मुल्थान पंचायत से सम्बन्ध रखने वाले वर्तमान जिला परिषद सदस्य पवना देवी के पति व जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही ताल ठोक दी है। प्रैस ब्यान में चुनी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी सोच विचार व किसी दृष्टिकोण के बिना चुने हुए प्रतिनीधि अपने ही क्षेत्र के विकास कार्य में लगे रहे जिस कारण गत 25 वर्षों से बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र विकास के मामले में लगातार पिछड़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाजपा और कांग्रेसी से बिल्कुल रूष्ट हैं और एक अच्छे विकल्प की तालाश में जुट गए हैं। चुनी लाल ने प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा भंगाल क्षेत्र में बिजली स्थापना के लिए खर्च किए गए लगभग 55 लाख रूपए का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ाभंगाल में स्थित सब स्टेशन की मुरम्मत लगभग 10 लाख रूपए से हो जानी थी। मगर अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इसमें गोलामाल कर दिया है। चुनी लाल ने बताया कि गत माह मुल्थान में पधारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने जिला परिषद के गुनेहड़ बार्ड मे विभिन्न विकास कार्य के लिए लगभग सात करोड़ रूपए के प्रस्ताव सोंपे थे मगर अभी तक मुख्य मंत्री द्वारा किसी भी कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला परिषद नीधि का एक भी पैसा न मिलने के कारण जिला परिषद के माध्यम से क्षेत्र में धरातल में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाए हैं।इससे बड़ी विडम्बना इस वार्ड के लिए ओर क्या हो सकती है। गोरतलव है कि चुनी लाल जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष है और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सबसे आगे रहते हैं। होटल व्यवसाय से जुड़े चुनी लाल पिछले चुनावों में भाजपा के लिए कार्य कर चुके हैं और जिला परिषद चुनावों में भाजपा द्वारा उनकी पत्नी को भाजपा समर्थित उम्मीदवार घोषित न करने के कारण खफा होकर उनकी पत्नी ने आज़ाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और भाजपा समर्थित प्रत्याशी को पराजित करते हुए अढ़ाई हज़ार मतों से विजय प्राप्त की थी। चुनी लाल ने कहा कि वे बैजनाथ क्षेत्र से विधान सभा का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और कांग्रेस किसी भी पार्टी से टिकट के लिए आवेदन नहीं करेंगे और हर स्थिति में आज़ाद ही चुनाव लड़कर जीत भी अवश्य हासिल करेंगे।
2022-01-08