सुरभि न्यूज़ आनी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार रविवार सांय को समूचे आनी क्षेत्र में भी जमकर वर्षा हुई।जिससे तापमान में भारी गिरावट आने से ऊँची पहाड़ियों सहित मध्यम व निचले क्षेत्र में भी वर्फबारी हुई और यहां की नकदी फसल सेव के पौधे वर्फ़ से लकदक हो गए।जबकि आनी घाटी वर्फबारी के चलते , श्वेत वर्ण से सराबोर हो उठी।जिससे सोमवार को धूप खिलने के बाद, कुदरत का अलौकिक नजारा देखने को मिला।आनी क्षेत्र में वर्फबारी के कारण एनएच 305 सहित लोक निर्माण विभाग की दर्जन भर सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्णतयः अबरुद्ध हो गई।जिससे परिवहन निगम सब डीपो आनी की करीब 9 बसों के पहिए विभिन्न रूटों पर ही थम गए। परिवहन सब डीपो आनी के सहायक अड्डा प्रभारी इन्द्र कुमार ने बताया कि वर्फबारी के कारण निगम की जो बसें विभिन्न रूटों पर फंसी हैं ,उनमें जाबो, कुंगश,छतरी, सेरी व जाओं के अलावा दलाश क्षेत्र में चार बसों के पहिये फिलहाल वर्फबारी के कारण थमे हुए हैं, जिससे निगम के करीब दर्जन भर परिवहन रुट प्रभावित हुए हैं। आनी क्षेत्र में हुई भारी वर्फबारी के कारण यहां का सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।ग्रामीण हल्के में कई स्थानों पर बिजली पानी की सुविधाएं भी बाधित हुई हैं। आनी क्षेत्र में वर्फबारी के कारण अबरुद्ध सड़कों को वहाल करने के लिए एनएच प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग ने प्रयास तेज कर दिये हैं।विभाग के उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता ई,ज्ञान भारती ने बताया कि वर्फबारी के कारण आनी क्षेत्र में विभाग की जो जो सड़कें अबरुद्ध हुईं हैं, उन्हें वहाल करने के लिए जेसीबी मशीने कार्य पर लगा दी गई हैं,।सहायक अभियंता ने बताया कि मौसम यदि साफ रहा तो क्षेत्र की सभी अबरुद्ध सड़कें जल्द वहाल कर दी जाएंगी।
2022-01-10