सुरभि न्यूज़ कुल्लू। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं को आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये आगे आना चाहिए। इससे वे अपने उद्यम आरम्भ करके अच्छी आजीविका व स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। वह जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिये जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नाबार्ड तथा जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से कार्यक्रमों को प्रायोजित किया जाता है। उन्होंने संबंधित विभागों से बीपीएल परिवारों के युवाओं को पिछले दो सालों के दौरान करवाए गए प्रशिक्षण के लिये प्रदान की गई राशि एसआरएलएम के पास लंबित है और इसका जल्द समाधान किया जाना चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 550 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है जबकि बीती तिमाही तक कुल 23 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। हालांकि आरसेटी के लक्ष्य में कमी पिछले दो सालों के दौरान कोरोना का संकट रहा है, लेकिन अतिरिक्त प्रयास करने जरूरी हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण लिंकेज 50 प्रतिशत की शर्त के मुकावले केवल 44 फीसदी है और इस संबंध में जिला के बैंकों को प्रशिक्षित युवाओं को ऋण प्रदान करने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक में अवगत करवाया गया कि बीते साल पहली अपै्रल से प्रशिक्षित युवाओं से ऋण संबंधी कोई भी आवेदन प्रायोजित नहीं किया गया है। इसके लिये अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करके बैंकों को ऋण प्रदान करने के लिये भेजे जाएं इससे प्रशिक्षित उम्मीदवार अपना उद्यम आरंभ कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आरंभ होने से अभी तक स्टेण्ड-अप मित्रा पोर्टल पर 350 ऋण आवेदन अपलोड किये गए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को भविष्य में हर महीने कम से कम 20 ऋण आवेदन अपलोड करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त उपायुक्त ने दिव्यांगजनों, सैक्स वर्कर्ज, जेल इनमेटस तथा ट्रांसजेण्डर उम्मीदवारों के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की संभावना तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान योग को नित्य प्रति नहीं किया जा रहा है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक पामा छेरिंग ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा आवश्यक इनपुट प्रदान की। उन्होंने कहा कि चचोगी गांव के बेली राम ने आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब वह एक सफल उद्यमी के रूप में अपना कारोबार करके दूसरे युवाओं के लिये प्रेरणा बने हैं। बैठक में नाबार्ड के डीडीएम ऋषभ ठाकुर, कृषि विकास बैंक से विवेक शर्मा, डीपीआरओ प्रेम ठाकुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे अंगमो, उपनिदेशक बागवानी बी.एम. चौहान, जिला कृषि अधिकारी प्रकाश कश्यप, डीआरडीए से सोनिया तथा विभिन्न बैंको के अधिकारी मौजूद रहे।
2022-01-12