सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि रांगड़ी गौ सदन में एक साथ 30 पशुओं की मौत होना हम मनाली वासियों के लिये कलंक की बात है । उन्होंने कहा कि सत्तासीन दल और नगर परिषद मनाली के भाजपा के पदाधिकारी और प्रबंधक इस गौ सदन को लेकर कितने लापरवाह है और हिन्दुधर्म और गोसदन प्रबन्धन को लेकर आए दिन जो भाजपा के लोग डिंगे हांकते थे यह घटना इन के पोल खोलती है और अपने को गौमाता के सेवक कहलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं परंतु मनाली में जो गौ सदन में हुआ उससे भाजपा सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क नजर आता है। उन्होंने ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि ज़िन्ह गोमाताओं की मृत्यु हुई सरकार व प्रशासन द्वारा उन्हें दफ़नाना भी ज़रूरी नहीं समझा गया । उन्हों ने कहा बहुत सारी गाय गौ सदन में ऐसी भी है जिनके टैग लगे हए है जबकि टैग लगी हुई गउओं के मालिकों को टैग से ट्रेस किया जा सकता है तो यह सवाल भी यहां खड़ा होता है कि जब टैग लगी हुई गोवंश गौ सदन में थी तो उनके मालिकों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। रांगड़ी गौ सदन की हालत सभी लोग जानते हैं सरकार को को गौशाला के लिये उचित फ़ंड्ज़ उपलब्ध करवाने चाहिए जब कि गत वर्षों में सरकार ने शराब के ठेकों में शराब की बोतलों पर प्रति बोतल एक रूपय गो वंश की सेवा के लिये अतिरिक्त प्रावधान भी किया है फिर भी सरकार समाधान करने में असमर्थ क्यों है ।मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्थानीय मन्त्री से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। जिसके लिए विशेष जांच टीम का गठन हो अन्यथा सरकार के खिलाफ मनाली कांग्रेस प्रदर्शन करने के लिए सड़कों उतरने के लिये तैयार है। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के आम जनमानस से भी आगरह किया की इस तरह से बेजुबान जानवरों को न छोड़ें जिससे उनके साथ इस तरह का कोई हादसा पेश आए।
2022-01-15