सुरभि न्यूज़ आनी। विवार को आदर्श युवा मंडल गाड़ द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देश अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्यातिथि ग्राम पंचायत बख्नाओ के गाड़ वार्ड से सदस्या गंगा देवी रही । इस अवसर पर उनके साथ महिला मंडल गाड़ की प्रधान पूजा ठाकुर व महिला मंडल गाड़ की सचिव रीमा ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही। इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के सभी सदस्यों द्वारा भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चटकुले प्रतियोगिता का आयोजन किया । भाषण प्रतियोगिता में एकता ठाकुर ने प्रथम अंकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वही कविता प्रतियोगिता में चिराग ने प्रथम कल्पना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चटकुले प्रतियोगिता में गुनगुन ने प्रथम सारिका ने द्वितीय प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में भाषण में आदर्श प्रथम चटकुले में ऋजुल एवं कविता में सारा प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाना है। भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयंती, अर्थात 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1984 ई. को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया। इसके महत्त्व का विचार करते हुए भारत सरकार ने घोषणा की कि सन 1984 से 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानन्द जयंती (जयन्ती) का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देशभर में सर्वत्र मनाया जाए।इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू, सचिव सुरेखा काकी, सहसचिव रीता ठाकुर, शालू,अप्पी, अक्की, अंश,विपिन, आदि सदस्य मौजूद रहे ।
2022-01-16