सुरभि न्यूज़ केलांग। लाहौल- स्पीति जिले की कार्यवाहक उपायुक्त प्रिया नागटा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत एक आदेश जारी करते हुए जिले में पंचायत स्तरीय कोविड-19 प्रबंधन टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के प्रधान करेंगे। टास्क फोर्स में पंचायत के वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव अथवा सहायक, पटवारी, अध्यापक, आशा वर्कर, चिकित्सा अधिकारी (यदि पदस्थ हो), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आयुर्वेद कार्यकर्ता, कम्युनिटी हेल्थ ऑर्गेनाइजर के अलावा नेहरू युवा केंद्र, युवक मंडल, महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। आदेश के तहत टास्क फोर्स की भूमिका और दायित्वों को भी तय किया गया है। टास्क फोर्स कोविड-19 के प्रति जागरूकता के अलावा एहतियातों को लेकर भी आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने की दिशा में कार्य करेगी।
2022-01-18