सुरभि न्यूज़ केलंग। जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने के कारण एन0एच-03 पर सुबह व शाम के समय सड़क पर ब्लैकआईस जम जाती है और दिन के समय हिमस्खलन होने का आंदेशा रहता है। जिस कारण सुबह शाम सड़क पर यातायात के आवागमन पर जोखिम बना है। आपदा प्रबंधन के जानकारी के अनुसार जो गाडी या वाहन मनाली से पांगी, मनाली से लाहौल घाटी या लाहौल घाटी से मनाली की ओर यात्रा करते हैं उन सभी यात्रियों व स्थानीय लोगों को सूचित किया जाता है कि वे 10 बजे दिन से लेकर सांय 05 बजे के बीच आपातकालीन स्थिति को छोडकर ही यात्रा करें । अगर कसी भी प्रकार की आवश्यक यात्रा की जानी है तो वह आपदा प्रबंधन कार्यालय केलंग से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही यात्रा करें । यह जानकारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस थाना केलंग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि किसी भी अवांछित घटना को होने से रोकने, कानून व्यवस्था भंग होने का निवारण करने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए पर्याप्त आधार है कि व्यवस्था कायम किये जाने हेतु निवारक कार्यवाही के बारे पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में लागू होने के संदर्भ में उचित आदेश पारित किये हैं। उन्होनें बताया कि पुलिस थाना केलंग की क्षेत्राधिकारिता में आने वाले सभी स्थानीय लोगों व यात्रियों को निदेशित करता है कि वे समय 10 बजे दिन से लेकर शाम 5 बजे के बीच आगामी आदेश पारित होने तक आपातकालीन स्थिति को छोडकर ही यात्रा करें। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या होने वा आंदेशा प्रतीत होता है तो पुलिस थाना के दूरभाष न0 01900-202223 या पुलिस कंट्रोल रूम न0 01900-202025 पर यथाशीध्र सूचित करे।
2022-01-26