सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत लगभग तीन दिन से वारिश और बर्फवारी का सिलसिला जारी है। बर्फ़बारी के कारण सारा जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। गाँवों में लोग अपने–अपने घरों में ही दुबके हुए है। इस बर्फवारी के कारण दोनों घाटियों को जोड़ने वाला बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग सहित सभी सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो गए हैं।
वहीँ बर्फवारी के कारण जगह-जगह बिजली की तारें टूटने व पेयजल की पाइप ठण्ड के कारण जम जाने से बिजली व पानी कि सप्लाई प्रभवित हुई है। ऊँचाई वाले दूरवर्ती गाँवों बर्फवारी के कारण पानी के मुख्य स्त्रोत बंद हो जाने से पेयजल की सप्लाई भी बंद हो गई है तथा विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी है। विद्युत विभाग के सेक्शन लोहारडी के कनिष्ठ अभियंता मुनीष कुमार का कहना है कि विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है कर्मचारी विद्युत बहाली के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं।